एम्स: केरल बाढ़ पीड़ितों को 1.77 करोड़ रूपये की ममद के साथ चिकित्सा सहायता का आश्वासन
केरल में अगस्त के दौरान भारी बारिश के कारण बाढ़ से 483 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 10 लाख लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली थी

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है। राजधानी नयी दिल्ली स्थित एम्स के कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन केरल के मुख्यमंत्री आपदा एवं राहत कोष में देने का फैसला किया है।
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने आज यहां केरल हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में एम्स के कर्मचारियों की ओर से 1.77 करोड़ रुपये का चेक केरल सरकार में स्थानीय प्रशासन मंत्री ए सी मोईद्दीन को सौंपा।
डॉ गुलेरिया ने कहा कि एम्स केरल बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगा। एम्स के निदेशक ने केरल सरकार को हर संभव चिकित्सा सहायता का भी आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि एम्स के नर्सिंग स्टॉफ में केरल के लोगों की तदाद काफी अधिक है। इस अवसर पर एम्स कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सत्य प्रकाश कालिया, एम्स की नर्सिंग यूनियन के महासचिव विपिन कृष्णा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।


