एम्स : टीसीएस के कर्मचारी बर्खास्तगी के खिलाफ हड़ताल पर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोगी देखभाल समन्वयक के रूप में काम कर रहे टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 80 कर्मचारी नौकरी से निकाले जाने का नोटिस मिलने के बाद से हड़ताल पर हैं

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रोगी देखभाल समन्वयक के रूप में काम कर रहे टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 80 कर्मचारी नौकरी से निकाले जाने का नोटिस मिलने के बाद से हड़ताल पर हैं। टीसीएस ही एम्स के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट को देखती है और दिल्ली से बाहर के मरीजों को सुविधा प्रदान करती है।
हड़ताली कर्मचारियों के मुताबिक टीसीएस ने पिछले हफ्ते बिना कोई कारण बताए रोगी देखभाल समन्वयकों को नौकरी से बर्खास्तगी का नोटिस भेजना शुरू कर दिया था।
रोगी देखभाल समन्वयक नीरज चौहान को भी बर्खास्तगी का पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया, "पिछले हफ्ते उन्होंने 20 रोगी देखभाल समन्वयकों को बर्खास्तगी का नोटिस दिया था। इस हफ्ते उन्होंने 20 और कर्मचारियों को ऐसा ही नोटिस दिया और कहा जा रहा है कि अभी और भी कर्मचारी निकाले जाएंगे।"
एम्स के उप निदेशक आर. के. सुदांग्शु ने आईएएनएस को बताया कि देखभाल समन्वयकों की नियुक्ति टीसीएस ने की थी, यह मामला अस्पताल से जुड़ा मामला नहीं है।
सुदांग्शु ने कहा, "यह टीसीएस और उसके कर्मचारियों के बीच का मामला है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।"


