Begin typing your search above and press return to search.
कावेरी जल विवाद: अन्नाद्रमुक के हंगामे के कारण लोकसभा में नहीं हो सका प्रश्नकाल
संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को एआईएडीएमके के सदस्यों के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नई दिल्ली। संसद के निचले सदन लोकसभा में सोमवार को अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) के सदस्यों के हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन में केंद्र के नाकाम रहने के विरोध में हंगामा करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए।
Delhi: AIADMK MPs continue protest in Parliament premises over formation of #CauveryManagementBoard pic.twitter.com/DPdvTf2C68
— ANI (@ANI) April 2, 2018
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्न काल संचालित करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा न रुकते देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
Next Story


