Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएनबी घोटाला मामले में एआईबीईए ने की जांच की मांग

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी एसोसिएशन (एआईबीईए) ने पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की पूरी जांच और दोषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पीएनबी घोटाला मामले में एआईबीईए ने की जांच की मांग
X

हैदराबाद। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी एसोसिएशन (एआईबीईए) ने पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की पूरी जांच और दोषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एआईबीईए के महासचिव सी वेंकटाचलम ने आज कहा कि इस मामले की पूरी जांच होने तक बैंक के शीर्ष प्रबंधन को बैंक परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए ।

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस मामले के सूत्रधार अरबपति आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी और उसके सहयोगियों को विदेशों से प्रत्यर्पित कर भारत लाकर उन पर मुकदमा चलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब बैंकों को अपने रिणों की वापसी के लिए कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है और गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है तो ऐसे में नीरव मोदी जैसे लोगों ने इतने बडे घोटाले को अंजाम देकर बैंकों को लूटने की काॅरपोरेट जगत की प्रवृति का खुलासा कर दिया है।

वेंकटाचलम ने कहा कि इस घोटाले की गंभीरता को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इतना बड़ा घोटाला बडे लोगों की शह के बिना संभव नहीं था क्योंकि छह से सात वर्ष की अवधि में बैंक की शाखा के एक अधिकारी ने 11,400 करोड़ रुपए के “ लैटर आफ अंडरस्टेंडिंग” कैसे जारी कर दिए। यह भी नहीं माना जा सकता है कि इस रैकेट में किसी और का हाथ नहीं है अौर कम से कम नीरव मोदी की जानकारी के बिना तो यह संभव नहीं हुआ होगा क्योंकि उसी के पक्ष में ये एलओयू जारी किए गए थे।

उन्होंने कहा कि इस पूरे घोटाले से तकनीकी मामलों, निगरानी, आॅडिट , आंतरिक नियंत्रण और भारतीय रिजर्व बैंक की भूमिका को लेकर भी सवाल उठते हैं और इसकी गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच कराई जानी आवश्यक हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it