मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का अन्नाद्रमुक ने किया स्वागत
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जतायी है

पुडुचेरी। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं ने मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी जतायी है जिसमें टीटीवी दिनाकरण गुट से संबंधित पार्टी के 18 असंतुष्ट विधायकों की सदस्यता को अयोग्य घाेषित किया गया है।
अदालत के इस निर्णय पर पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और पटाखे और मिठाइयां बांटते हुए खुशी जाहिर की। पूर्व विधायक ओम शक्ति शेखर, राज्यसभा सदस्य गोकुल कृष्णनन और पूर्व लोक सभा सदस्य एम रामदास सहित अन्य लोगों ने इस अवसर पर भाग लिया।
अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता ए अनबझागन ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए न्याय की जीत बतायी और इससे फैसले से द्रमुक और अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम को सबक मिलेगा जिसने जयललिता सरकार गिराने की कोशिश की थी।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में न्यायाधीश सत्यनारायण को तीसरे न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उन्होंने वर्ष 2017 में दो न्यायाधीशों की खंडपीठ के फैसले के बाद अध्यक्ष की कार्रवाई को कायम रखते हुए यह फैसला दिया था।


