Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमित शाह ने गुजरात में 1180 करोड़ के विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में 1180 करोड़ रुपए की लागत से 519 कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया

अमित शाह ने गुजरात में 1180 करोड़ के विकास कार्यों का उदघाटन व शिलान्यास किया
X

नयी दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात में 1180 करोड़ रुपए की लागत से 519 कार्यों का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।
गृह मंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विश्वास से विकास कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह जो गुजरात के विकास की कभी ना रुकने वाली यात्रा का एक महत्वपूर्ण पडाव है। उन्होंने कहा कि इसमें उनके संसदीय क्षेत्र में 170 क्षेत्रों में 346 करोड़ रुपये के कार्योँ का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। उन्होने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 20 वर्षों में गुजरात की जनता के विश्वास और सरकार द्वारा किए गए विकास को गति देने का भी दिन है। गुजरात में पिछले 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, उर्जा, कृषि, उधोग, समाज कल्याण और पर्यटन समेत हर क्षेत्र के अंदर एक आदर्श व्यवस्था बनाने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने जिस परंपरा की स्थापना कि मौजूदा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने उसे चरितार्थ कर दोगुनी गति से आगे बढ़ाया है और आज जमीन पर उसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं।
कार्यक्रम में गुजरात के अनेक मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री पटेल के नेतृत्व में गत एक साल के अंदर गुजरात में कानून व्यवस्था, औधोगिक और कृषि विकास, रोजगार, विदेशी निवेश और खास कर प्राकृतिक खेती में जो काम हुआ है, उसने श्री पटेल के खिलाफ प्रश्न खडे करने वाले लोगो के मुँह बंद कर दिये हैं। पिछले एक साल में गुजरात ने प्रगति के हर क्षेत्र में एक नई ऊंचाई हासिल की है। पिछले आठ साल में भारत में कुल 31.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, उसमें से 57 प्रतिशत यानि 17.60 लाख करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ गुजरात में आया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि गत एक साल के अंदर गुजरात ने सुशासन सूचकांक यानि गुड गवर्नेंस इंडेक्स भारत में सबसे पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही राज्य ने 2021 में निर्यात सूचकांक में भी पहला स्थान प्राप्त किया है। वर्ष 2022 में उर्जा और जलवायु सूचकांक एससीसीाई राउंड एक में गुजरात समग्र देश में नंबर पर है। स्वास्थ्य और उधोग क्षेत्र में एसबीजी इंडिया इंडेक्स 30 में गुजरात पहले क्रमांक पर है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it