अहमद पटेल ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी 8 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया
गांधीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों पर आगामी 8 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया।
राज्य में जदयू के इकलौते विधायक तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के दोनो विधायक भी मौजूद थे और उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। राज्य की कुल 11 में से जिन तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमें से एक पर पिछली बार पटेल ही चुने गये थे।
दो अन्य सीटे भाजपा की (सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी तथा दिलीप पंडया) की हैं। वर्ष 1993 से लगातार चार बार राज्यसभा के लिए चुने जाते रहे 67 वर्षीय शपटेल अगर इस बार भी जीत जाते हैं तो वह लगातार पांचवी बार संसद की ऊपरी सदन के सदस्य बन जायेंगे।
उन्होंने विश्वास जताया कि पिछले दिनों कांग्रेस छोडने की घोषणा करने वाले वाघेला, जो फिलहाल कांग्रेस के ही विधायक हैं, भी उन्हें ही वोट देंगे। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के 122 (एक बागी समेत) तथा कांग्रेस के कुल 57 ( वाघेला और उनके विधायक पुत्र तथा अन्य समर्थकों समेत) विधायक के हैं।
पटेल को जीत के लिए 47 मतों की जरूरत होगी।
राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के 11 विधायकों की संख्या हटाने के बाद भी जदयू और राकांपा के समर्थन से उनके यह आंकडा आसानी से हासिल कर लेने की उम्मीद है।


