अगस्ता वेस्टलैण्ड मामले में नया खुलासा, सोनिया गांधी के खिलाफ षडयंत्र रच रही है मोदी सरकार
अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला मामला एक बार फिर चर्चा में है

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैण्ड हेलिकॉप्टर घोटाला मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस मामले में कथित रिश्वतखोरी में अहम भूमिका निभाने वाले संदिग्ध क्रिश्चन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद अब उनके वकील और बहन ने मोदी सरकार पर सनसनीखेज़ आरोप लगाए है।
दोनों ने आरोप लगाया है कि भारतीय जांच अधिकारियों ने मिशेल को सोनिया गांधी के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया था। वहीं इस खुलासे के बाद अब कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार सोनिया गांधी के खिलाफ षडयंत्र रच रही है।
दरसअल अभी 'दो दिन पहले ही इस मामले में कथित रिश्वतखोरी में अहम भूमिका निभाने वाले संदिग्ध क्रिश्चन मिशेल को दुबई से गिरफ्तार किया गया था, इस पर अब उनके वकील रोसमैरी पैट्रिजी और बहन साशा ओजेमैन ने कई सनसनीखेज़ खुलासे किए है। दोनों ने आरोप लगाए हैं कि भारतीय जांच अधिकारी मिशेल से झूठे कबूलनामे पर दस्तखत लेने की कोशिश कर रहे हैं। मिशेल पर ये कबूल करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि जिस वक्त हेलिकॉप्टर डील हुई थी, तब मिशेल की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से निजी तौर पर पहचान थी लेकिन दोनों का कहना है कि मिशेल का सोनिया गांधी से कोई लेना देना नहीं है।
इस खुलासे के बाद अब कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि इस मामले में मोदी सरकार काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। 'उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री की विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसी झूठी साजिश पूरी दुनिया के सामने आई है। देश की जनता पीएम मोदी को कभी माफ नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का है। तत्कालीन यूपीए सरकार ने ब्रिटिश कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के करीब 3600 करोड़ रुपये के हेलिकॉप्टर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उड़ान की ऊंचाई के तय मानकों के दायरे में उसके हेलिकॉप्टर नहीं आ रहे थे। इसके बाद दो दलालों ने वर्ष 2005 में भारतीय वायुसेना में रिश्वत के जरिए मानकों को 6 हजार मीटर से घटाकर 4500 मीटर करा दिया।
इसके लिए 423 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने का आरोप है। भ्रष्टाचार के इस खेल का खुलासा होने के बाद यूपीए सरकार ने 2013 में डील रद्द कर दी और 12 फरवरी, 2013 को इस मामले की जांच सीबीआई को दे दी थी। इस मामले में पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी समेत 18 लोगों पर केस दर्ज हुए थे। वहीं इटली के मिलान कोर्ट ने डील में करप्शन के आरोप में अगस्ता वेस्टलैंड के चीफ जी ओरसी को दोषी माना था और 4 साल की सजा सुनाई थी।


