वाराणसी के मंच से बोले पीएम मोदी- "कृषि कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के मंच से नए कृषि कानूनों को लेकर देश की जनता को संबोधित किया

नई दिल्ली। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। पीएम मोदी पहली बार देव दीपावली के मौके पर वाराणसी में हैं। उन्होंने वाराणसी के मंच से नए कृषि कानूनों को लेकर देश की जनता को संबोधित किया। जी हां जहां राजधानी दिल्ली में हजारों किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस में हैं। वाराणसी के मंच से पीएम मोदी ने विरोधी किसानों का साधा और साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमलवा भी बोला।
पीएम मोदी ने कहा सरकार के प्रयासों औऱ आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है, इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल-ब्लैक राइस है। ये चावल चंदौली के किसानों के घरों में समृद्धि लेकर आ रहा है। उन्होंने आगे कहा अगर किसान को ऐसा कोई खरीददार मिल जाए, जो सीधा खेत से फसल उठाए और बेहतर दाम दे, तो क्या किसान को उसकी उपज बेचने की आजादी मिलनी चाहिए या नहीं?
उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर कहा कि भारत के कृषि उत्पाद पूरी दुनिया में मशहूर हैं। क्या किसान की इस बड़े मार्केट और ज्यादा दाम तक पहुंच नहीं होनी चाहिए? अगर कोई पुराने सिस्टम से ही लेनदेन ही ठीक समझता है तो, उस पर भी कहां रोक लगाई गई है? पीएम मोदी ने कहा सरकारें नीतियां बनाती हैं, कानून-कायदे बनाती हैं। नीतियों और कानूनों को समर्थन भी मिलता है तो कुछ सवाल भी स्वभाविक ही है। ये लोकतंत्र का हिस्सा है और भारत में ये जीवंत परंपरा रही है। पीएम मोदी ने साफ कहा कि इस कानून के खिलाफ किसानों में भ्रम फैलाया गया है । उन्होंने कहा पहले होता ये था कि सरकार का कोई फैसला अगर किसी को पसंद नहीं आता था तो उसका विरोध होता था। लेकिन बीते कुछ समय से हम देख रहे हैं कि अब विरोध का आधार फैसला नहीं बल्कि भ्रम फैलाकर आशंकाओं को बनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने कहा विपक्षी पार्टियां किसानों के साथ छल कर रही है। उन्होंने कहा अपप्रचार किया जाता है कि फैसला तो ठीक है लेकिन इससे आगे चलकर ऐसा हो सकता है। जो अभी हुआ ही नहीं, जो कभी होगा ही नहीं, उसको लेकर समाज में भ्रम फैलाया जाता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल किया है। पीएम मोदी ने एमएसपी पर अपनी बात रखी और अपने वादे याद दिलाए। उन्होंने कहा अब आप ही बताइए कि अगर मंडियों और MSP को ही हटाना था, तो इनको ताकत देने के लिए, इन पर इतना निवेश ही क्यों करते? हमारी सरकार तो मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
पीएम मोदी ने आखिरी में कहा वादों को जमीन पर उतारने के इसी ट्रैक रिकॉर्ड के बल पर किसानों के हित में नए किसान सुधार कानून लाये गए हैं। किसानों को न्याय दिलाने में ये कितने काम आ रहे हैं, ये आने वाले दिनों में हम जरूर अनुभव करेंगे। मुझे विश्वास है कि मीडिया में भी इसकी सकारात्मक चर्चाएं होंगी।


