लापरवाही के मामले में कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कृषि विकास उपसंचालक ने एक कृषि विस्तार अधिकारी को आज निलंबित कर दिया है

सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कृषि विकास उपसंचालक ने एक कृषि विस्तार अधिकारी को आज निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम अन्तर्गत 15 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित कृषि महोत्सव के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विक्रम प्रताप सिंह को बिना पूर्व सूचना दिये कार्य पर से अनुपस्थित रहने, शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने, योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लक्ष्य पूर्ति नहीं किये जाने और कृषक अंश राशि समय पर जमा न करने तथा साप्ताहिक बैठकों में दिये गये निर्देशों की लगातार अवहेलना करने के आरोप में किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक एस.के. निगम ने निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कुरई नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।


