शारदा एवं टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एवं असेंसमेंट काउंसिल के मध्य हुआ समझौता
शारदा विश्वविद्यालय के शारदा एवं टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एण्ड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य एमओयू साइन हुआ

ग्रेटर नोएडाए। शारदा विश्वविद्यालय के शारदा एवं टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एण्ड असेंसमेंट काउंसिल के मध्य एमओयू साइन हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान साथ मिल कर प्रशिक्षण कार्यक्रमए कार्यशालाएं और पाठ्यक्रम आदि का आयोजन करेंगे।
इस एमओयू पर साइन टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एण्ड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉण् प्रदीप श्रीवास्तव एवं शारदा विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉण् सिबाराम खारा द्वारा किया गया।
टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एण्ड असेंसमेंट काउंसिल के कार्यकारी निर्देशक डॉण् प्रदीप श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन फोरकास्टिंग एण्ड असेंसमेंट काउंसिल को देश का थिंक टैंक कहा जा सकता है जो प्रौद्योगिकी सूचना सेवाओं में विशेषज्ञ हैए इसके अलावा आईपी प्रबंध आदि में भी माहिर है।
विवि के कुलपति डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि शारदा अपने छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का मंच उन्हे देता है ताकी वह सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेगे।
इस मौके पर शारदा विश्वविद्यालय के रिसर्च विभाग के डीन डॉ भुवनेश कुमारए प्रो अविनाश कुमारए डॉण् यशवंत डी पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


