बिमटेक और आईआईडी के बीच उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने हुआ समझौता
बिमटेक कैंपस में इंस्टिट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (आईआईडी- मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत एक बिजनेस इनक्यूबेटर) के बीच उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक एमओयू किया गया है

ग्रेटर नोएडा। बिमटेक कैंपस में इंस्टिट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (आईआईडी- मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्माल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत एक बिजनेस इनक्यूबेटर) के बीच उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक एमओयू किया गया है। इस एमओयू के साथ अब दोनों संस्थान मिलकर एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम लांच करने करने जा रहे है।
बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी की मौजूदगी में बिमटेक संचालित सेण्टर फॉर ऑनलाइन स्टडीज के चेयरपर्सन प्रो. एस. एस. दुबे और इंस्टिट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (आई आई डी) की तरफ से डायरेक्टर कमल भोला द्वारा इस एम ओ यू का आदान प्रदान हुआ।
दोनों संस्थानों के इस साझा प्रयास से अब देश के युवा उद्यमिता एवं स्टार्टअप्स के विषय में इस सर्टिफिकेट प्रोग्राम के माध्यम से आईडिया जनरेशन से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट और सफल मार्केटिंग समेत सभी जानकारी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके से विषय एक्सपर्टध् मेंटर्स से प्राप्त कर सकेंगेद्य इस प्रोग्राम का मुख्य आधार देश में नए उद्यमी-स्टार्टअप्स तैयार करना है।
हमारे युवा इस कोर्स को करके अपना स्वयं का सफल उद्योग लगाए इस पर ये प्रोग्राम विशेष ध्यान देगा। बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी ने खुशी जताते हुआ बताया कि ये नया कार्यक्रम सिर्फ एक कोर्स नहीं बल्कि बेरोजगारी की समस्या को कम करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस कार्य्रकम में बिमटेक से प्रो ज्योति प्रकाश दास, प्रो मनोज पंत, प्रो मोनिका मित्तल, डॉ पूनम व्यास, एवं राज कुमार और आई आई डी की तरफ से रवि गुप्ता, जय प्रकाश एवं अभिनव आदि मौजूद रहे।


