Top
Begin typing your search above and press return to search.

ग्रेनो प्राधिकरण और अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी के बीच करार, अधिक निवेश की खुलेगी राह

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी के बीच मेमोरेंडम साइन हो गया है

ग्रेनो प्राधिकरण और अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी के बीच करार, अधिक निवेश की खुलेगी राह
X

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी के बीच मेमोरेंडम साइन हो गया है। इससे ग्रेटर नोएडा में आर्थिक, व्यापारिक, शैक्षणिक और पर्यावरण आदि क्षेत्रों में निवेश की राह खुल गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ मेधा रूपम और अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी, वर्जीनिया के इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर ने एमओयू पर ऑनलाइन हस्ताक्षर किए।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा और लोउडन काउंटी सिटी के साथ सिस्टर सिटी के रूप में एग्रीमेंट करने के लिए प्राधिकरण काफी समय से प्रयासरत था। अब इसे अमलीजामा पहना दिया गया है। इससे दोनों शहरों के बीच शिक्षा, व्यापार, संस्कृति, बायोटेक, कृषि, फार्मास्यूटिकल, सूचना औैर तकनीक आदि का सीधे आदान-प्रदान करने में सहूलियत होगी। एक-दूसरे के प्रतिनिधि दोनों शहरों में जाकर अध्ययन कर सकेंगे।

इससे पहले इस तरह का एग्रीमेंट वाराणसी, लखनऊ, आगरा आदि शहरों और अलग-अलग देशों के बीच हो चुके हैं। जनवरी में अमेरिका के लोउडन काउंटी सिटी वर्जीनिया के इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर तीन अन्य प्रतिनिधियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आए थे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके रूपरेखा तय कर ली थी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से भी प्रस्तुतिकरण के जरिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे, हरियाली, बड़ी कंपनियां, शिक्षण संस्थाओं, डाटा सेंटर हब, आईआईटीजीएनएल, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी।

इसके बाद विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा और आईआईटीजीएनएल के अलग-अलग हिस्से में जाकर इंफ्रास्ट्रक्चर को भी देखा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it