Top
Begin typing your search above and press return to search.

धूम-धाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती

नगर मे अग्रसेन जयंती धूम-धाम से मनाई गई

धूम-धाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती
X

भाटापारा। नगर मे अग्रसेन जयंती धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा नगर के महासती मंदिर से निकाली गई जो गोविंद चौक, रामसप्ताह चौक, आजाद चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुये कांग्रेस भवन के पास जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान महाराजा अग्रसेन जी की जगह-जगह पूजा अर्चना की गई व स्वागत किया गया। शोभायात्रा मे भजन के अतिरिक्त जय घोष के ध्वनि सुनाई पडती रहीं।

बाद मे शोभायात्रा अग्रसेन भवन पहुंचकर सभा के रूप मे तब्दील हो गई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे गौरीशंकर अग्रवाल छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष, अध्यक्षता शिवरतन शर्मा विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग.खनिज विकास निगम, विशेष अतिथि समाज सेवी नारायण भूषाणिया की उपस्थित थे। सभा को कार्यक्रम अध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने स्व: राममनोहर लोहिया को याद करते हुये उनके द्वारा समाज को दी गई विशेष उपलब्धियों को याद कराया एवं उनका समाजवाद को स्थापित करने मे उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

सभा को विश्ेाष अतिथि नारायण भूषाणिया ने संबोधित करते हुये अतिथि के रूप मे आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया और आर्शीर्वचन प्रदान किया। मुख्य अतिथि द्वारा विशेष उपलब्धियों पर अग्रबन्धुओं को रजत पदक प्रदान किये गयें एवं उन्हें सम्मानित किया। जिसमे प्रमुख रूप से वैभव अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, हर्षवर्धन अग्रवाल, रोहन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कु.निकिता अग्रवाल, अमन अग्रवाल, कु.समीक्षा अग्रवाल आलेख अग्रवाल शामिल है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। जिसमे बच्चों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथियो को स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र से अग्रवाल सभा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सचिव आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, राधेश्याम राजू अग्रवाल, विनोद अग्रवाल बल्लू, गिरधर अग्रवाल, विपिन अग्रवाल आदि के साथ अग्रवाल महिला मंडल एवं बालिका मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के सभी पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it