आगरा: पर्यटकों के साथ मारपीट के मामले में 4 के खिलाफ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा में विदेशी पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार शोहदों के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में मामला दर्ज किया है।

आगरा। उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा में विदेशी पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार शोहदों के खिलाफ फतेहपुर सीकरी थाने में मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रोें ने आज यहां बताया कि गत 22 अक्टूबर को स्विटजरलैण्ड निवासी क्लिंटन क्लार्क अपनी महिला मित्र के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने आये थे। वे लोग टहलते हुए रेलवे स्टेशन के पीछे लाइन पर चले गये।
वहां मौजूद शाेहदों ने उनसे बदसलूकी की और पत्थर फेंके जिससे वे घायल हो गये। सैलानी जोड़े ने थाने में आकर घटना की जानकारी दी और कहा कि वे इस सम्बन्ध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पत्थर फेंकने वाले बच्चों की उम्र 10 से 17 साल के बीच है।
पुलिस ने उनमे से एक को राजस्थान से गिरफ्तार करने का दावा किया है जबकि तीन अन्य की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि विदेशी सैलानी के साथ मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुये केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार से इस मामले की रिपोर्ट मांगी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुये शोहदों की धरपकड का अभियान तेज कर दिया।


