अग्निपथ योजना ने युवाओं को अग्नि में झोंक दिया : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया और कहा कि इस योजना ने युवाओं को अग्नि में झोंक दिया है।

पटना :कांग्रेस ने आज अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया और कहा कि इस योजना ने युवाओं को अग्नि में झोंक दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी भक्तचरण दास और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा की मौजूदगी में रविवार को यहां प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ‘अग्निपथ की बात, युवाओं के साथ विश्वासघात’ शीर्षक से योजना की एक-एक कर कमियां गिनाई। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के नाम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश की सुरक्षा और नौजवानों के भविष्य एवं सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कुमार ने कहा कि मोदी सरकार की अन्य योजनाओं की तरह ही अग्निपथ भी एक असफल योजना है। इसकी सबसे बड़ी चिंता है कि यह देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ की घोषणा करके सरकार गायब हो गई।


