आंदोलनकारियों को मिल रहा है सोशल मीडिया पर समर्थन
हड़ताल चौक छपोरा में जारी 48 दिन के आंदोलन को सोशल मीडिया में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जहां आंदोलनकारी अपने विरोध को विभिन्न माध्यमों से प्रभावी बना रहे हैं

रायगढ़ । हड़ताल चौक छपोरा में जारी 48 दिन के आंदोलन को सोशल मीडिया में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जहां आंदोलनकारी अपने विरोध को विभिन्न माध्यमों से प्रभावी बना रहे हैं। वही उनके विरोध को जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिल रही है। आंदोलनकारियों ने अपने विरोध प्रदर्शनों को यूट्यूब, फेसबुक, वाट्सअप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।
सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों के व्युवर तथा फॉलोअर्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। यूटयूब में शुरू में किए जा रहे होलिका दहन को अपलोड किया था, जिसका जबरदस्त प्रभाव प्रशासन पर हुआ था और प्रशासन ने वायरल वीडियो के खातिर होलिका दहन को रोक दिया।
अब प्रदर्शनकारी अपने सभी शांतिपूर्ण गतिविधियों को फेसबुक पर लाइव वीडियो रिलीज कर रहे हैं। जिसे 2770 व्यक्तियों ने लाइव देखा और हजारों की संख्या मे लाइक किया है तथा उसके फॉलोअर्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ट्विटर के माध्यम से किए जा रहे ट्वीट को आम जनता के साथ-साथ प्रतिष्ठित व्यक्तियों का ट्वीट एवं रिट्वीट मिल रहा है।
इंडिया टीवी के प्रतिष्ठित पत्रकार रजत शर्मा ने आंदोलनकारियों के ट्वीट पर कई रिट्वीट किए हैं। वही ट्विटर के माध्यम से पीएमओ, सीजेआई तथा पावर मिनिस्ट्री को लगातार ट्वीट किया जा रहा है। ट्वीट के माध्यम से तथात्मक बातों को स्पष्ट किया जा रहा है। वाट्सएप पर एनटीपीसी आंदोलन संबंधित कई ग्रुप है।
युवा संघर्ष समिति ग्रुप लगातार 6 सालों से वाट्सएप पर आंदोलनकारियों के गतिविधियों पर कई तरह के अपडेट दे रहा है। एनटीपीसी न्यूज़, एनटीपीसी आंदोलन माई राइट माई पैशन जैसे कई ग्रुप है, जिसमें हजारों की संख्या में ग्रुप मेंबर जुड़े हुए हैं, जिनमें लगातार फोटोस, वीडियोस एवं मैसेज अपडेट किए जा रहे हैं।
इस ग्रुप के माध्यम से आंदोलनकारियों के सभी प्रकार की गतिविधियों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इन सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलनकारी ने अपनी मांगों को बुलंद किए हुए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलनकारियों ने खलबली मचा रखा है। वे लगातार इन माध्यमों से एनटीपीसी प्रबंधन तथा प्रशासन पर प्रहार कर रहे हैं।


