अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
तहसील अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पिथौरा में गठित अधिवक्ता संघ का पंजीयन होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है

पिथौरा। तहसील अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय पिथौरा में गठित अधिवक्ता संघ का पंजीयन होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है। यहां पर अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होगा। जहाँ इस पद हेतु नरेश्वर पटेल सैलानी, श्यामसुंदर एरन व तुलसी राम डड़सेना के मध्य सीधा मुकाबला होना है वही उपाध्यक्ष पद के लिए लोकनाथ डड़सेना व राकेश दीक्षित मैदान में है। कनिष्ठ महिला उपाध्यक्ष पद के लिए भी श्रीमती क्षमा गोयल एवं श्रीमती अर्चना महंती के मध्य सीधा मुकाबला होगा।
मिली जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ पिथौरा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पहले ही जा चुकी थी। जिसके अनुसार सचिव,कोषाध्यक्ष,सहसचिव,ग्रंथालय सचिव,सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव के पद के लिए एक-एक अधिवक्ताओं के द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद इन पदों पर निर्वाचन नहीं होगा।वही कार्यकारिणी के लिए 6अधिवक्ता मैदान पर हैं जिसमें 5 अधिवक्ता का चुनाव कार्यकारणी हेतु होना है।
निर्वाचन अधिकारी जेपी कोसरिया के अनुसार अपेक्षित सभी पदों के लिए 31 मार्च को सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान होगा उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मतगणना एवं परिणाम की घोषणा करते हुए विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जावेगा। बहरहाल अधिवक्ता संघ चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सभी प्रत्याशियों के अधिवक्ता अपने -अपने प्रचार प्रसार में जुट गए है।


