कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग,मरने वालो की संख्या 48 हुुई
अमेरिका के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई

न्यूयार्क । अमेरिका के पश्चिमी राज्य कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है। बूटी काऊंटी के शैरिफ कोरी होनिया ने बुधवार को यह जानकारी दी ।
मंगलवार तक मरने वालों की आधिकारिक संख्या 42 बताई गई थी और आज पैराडाइज शहर में घरों के मलबे से छह और लोगों के शव बरामद हाेने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 48 हो गया है। अमेेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस अाग को गंभीर आपदा घोषित कर दिया है और जिन लोगों के मकान इस आग में जले हैं उन्हें बनाने और मरम्मत के लिए सरकारी अनुदान मिलेगा।
शैरिफ ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया आज छह और लोगों के शव मिले हैं । कैलिफोर्निया में इस समय तीन जगहों पर आग लगी हैं और इनमें उत्तर में कैंप फायर तथा वूल्सी फायर और दक्षिण में हिल फायर तबाही मचा रही है।
यह आग गुरूवार को लगी थी और इसने सात हजार इमारतों तथा 42 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र को तबाह कर दिया है।


