बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
ग्राम खैर खुण्डी में सात वर्षीय मासूम बच्ची से किराना दुकान संचालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास परिजनों की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मामले में पुल

रतनपुर। ग्राम खैर खुण्डी में सात वर्षीय मासूम बच्ची से किराना दुकान संचालक ने किया दुष्कर्म का प्रयास परिजनों की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है वही इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । इस संबंध में रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना के अंतर्गत खैर खुण्डी गांव में 3 मई की शाम 7रू30 बजे करीब सात वर्षीय मासूम बच्ची को उसके पिता ने दो रुपये देकर घर के सामने ही स्थित किराना दुकान में खाई लेने के लिए भेजा । जहां मासूम बच्ची को किराना दुकान संचालक उत्तम सिंह राजपूत पिता स्वर्गीय सुकुल सिंह राजपूत उम्र 47 वर्ष नड्डा देने के बहाने खिच कर दुकान के अंदर ले गया ।
और बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बच्ची उसकी अश्लील हरकतो से परेशान हो कर शोर मचाने लगी। जिसके कारण आरोपी अधेड़ बच्ची को छोड़ दिया। आरोपी के चंगुल से छुटते ही रोती हुई बच्ची घर पहुँच कर मामले की जानकारी अपने परिजनो को दिया ।
यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई जहां की पंचों की बैठक हुई जहां रात में ही बच्ची के परिजनों और किराना दुकान संचालक के बीच में समझौता करा दिया गया। सुबह किसी कारण वश पुन: उनके बीच विवाद उत्पन्न हो गया जिसके बाद लड़की के परिजनों ने रतनपुर थाना में 4 मई को पहुंच कर किराना दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया । रतनपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही गांव में पहुंचकर आरोपी किराना दुकान संचालक अधेड़ उत्तम सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर थाना ले आई । जहां पर की उसके खिलाफ 354 4 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।
जिसे कि 5 मई को न्यायालय में पेश किया जाएगा फिर हाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी अधेड़ पुलिस की कस्टडी में है जिससे कि रतनपुर पुलिस पूछताछ कर रही है ।


