कांग्रेस के घोषणापत्र में देश को तोड़ने वाला एजेंडा: जेटली
भाजपा ने आम चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को देश तोड़ने वाले एजेंडे से भरा खतरनाक दस्तावेज बताया है

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम चुनावों के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को देश तोड़ने वाले एजेंडे से भरा खतरनाक दस्तावेज बताया है और कहा है कि यह आतंकवादियों, अलगाववादियों, अपराधियों को बढ़ावा देने वाला है तथा गरीबों के लिए की गयी घोषणाएं एक धोखा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां कहा, “कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में ऐसा एजेंडा है जो देश को तोड़ने वाला है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में कहा गया कि वह जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं। इस घोषणा पत्र में ऐसी बातें हैं जो देश को तोड़ने वाली हैं और देश की एकता के खिलाफ हैं। नेहरू-गांधी परिवार ने जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल की थी, उस एजेंडा को ये आगे बढ़ा रहे हैं।
श्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है। वैसे तो उनके घोषणापत्र का मसौदा लिखने वाली एक समिति है लेकिन जम्मू कश्मीर को लेकर टुकड़े टुकड़े गैंग के शब्दों के प्रति अधिक उदारता दिखायी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में कह रही है कि भारतीय दंड संहिता से धारा 124-ए हटा दिया जाएगा। इस प्रकार से देशद्रोह करना अब अपराध नहीं होगा। उन्होंने कहा, “जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है।”
उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के 35वें पृष्ठ पर 30वें बिन्दु में कहा गया है कि अपराध प्रक्रिया संहिता को बदला जाएगा। नियमों-कायदों और कानून की समीक्षा होगी। आतंकवादियों एवं अपराधियों के लिए जमानत दिया जाना नियम बनाया जाएगा और जेल भेजना अपवाद मात्र होगा।
यह प्रावधान जेहादियों और नक्सलियों को जमानत देने के लिए डाला गया है। तीसरा कांग्रेस ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के प्रावधानों को लचीला बनाने और जम्मू कश्मीर में सेना की तैनाती में कटौती करने की बात कही है। इसी तरह से भारत से अलग होने की बात कहने वालों से कांग्रेस निरंतर संवाद करने की बात कह रही है। दरअसल जम्मू कश्मीर की समस्या काे पैदा करने वाली कांग्रेस ही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर इस घोषणापत्र में कहा गया है- यह स्पष्ट है कि जितना हमने आतंक के खिलाफ झेला है किसी देश ने नहीं झेला होगा।
आतंक के खिलाफ लड़ाई 26/11 के बाद शुरू नहीं हुई थी। हम आतंकवादी की समस्या को काफी हद तक काबू कर चुके हैं। हमनें जम्मू-कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा खोया. उसके बाद जिस प्रावधान को पंडित नेहरू ने इंदिरा जी ने, मनमोहन सिंह ने छूने का प्रयास नहीं किया, उसे कांग्रेस अध्यक्ष आगे बढ़ा रहे हैं।
‘न्याय योजना’ को लेकर श्री जेटली ने कहा कि वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र को पढ़ने पर कांग्रेस की न्याय योजना की कुछ और बातें आज सामने आई हैं। घोषणापत्र में कहा गया है कि जब अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो उसी से साधन आएगा। यह इस योजना को लागू करने का रोडमैप है।
19-20 पेज पर प्वाइंट नंबर 9 पर लिखा है कि इसे लागू करने के बाद अर्थव्यवस्था पर कोई बोझ नहीं होगा। दूसरा इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा, एक साथ नहीं। जब कुछ चरण में इस योजना को सफलता मिलेगी तो पूरे देश में लागू किया जाएगा।
आज दो और संकेत मिल गए कांग्रेस के घोषणापत्र में, पहला कि यह सिर्फ केंद्र की योजना नहीं है इसके साधन राज्यों से भी आएंगे। दूसरा यह कह दिया कि पुरानी सब्सिडियों में से केवल उपयोगी सब्सिडी भी जारी रखी जाएगी। इस तरह से कांग्रेस ने अपने हाथ में एक हथियार रख लिया है। उन्होंने कहा कि ये तो पहले दिन कांग्रेस ने नहीं कहा था कि ये केंद्र और राज्य की संयुक्त योजना होगी।


