असम में सरकारी नौकरियों में आयु और शुल्क में छूट
असम सरकार ने अवर श्रेणी की सरकारी नाैकरियाें में अावेदन करने वालाें की अधिकतम अायु सीमा बढ़ा दी

गुवाहाटी। असम सरकार ने अवर श्रेणी की सरकारी नाैकरियाें में अावेदन करने वालाें की अधिकतम अायु सीमा बढ़ा दी है। उसने एेसे पदाें के लिए अावेदन करने वालाें काे शुल्क में छूट भी दी है।
राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले तृतीय अाैर चतुर्थ श्रेणी के पदाें के लिए अावेदनकर्ता की अधिकतम अायु सीमा 38 से बढ़ाकर 44 वर्ष कर दी है। इस श्रेणी के पदाें के लिए अावेदन शुल्क हटा दिया गया है।
वित्त मंत्री डाॅ. हेमंत विस्व शर्मा ने अाज यहां कहा, “ राज्य बजट में एेसी घाेषणाअाें अाैर इनके क्रियान्वयन काे लेकर अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गयी है।’’
उन्हाेंने यह भी जानकारी दी कि हाईस्कूल के संविदा शिक्षकाें का प्रतिमाह वेतन 20,000 रुपये कर दिया गया है। यह पहले 15,000 रुपये था।
इससे 7,000 से अधिक संविदा शिक्षकाें काे फायदा हाेगा।
उन्हाेंने कहा कि इसके साथ ही, राज्य समितियों अाैर निगमाें में काम करने वाले कर्मचारियाें के निकट संबंधियाें की मृत्यु पर पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का एलान किया गया है।
डाॅ. शर्मा ने कहा कि वित्त विभाग बजटीय मद में अावंटित घाेषणाअाें के क्रियान्वयन पर निगरानी रख रहा है। मीडिया के जरिए इसकी जनता काे समय-समय की ताजा जानकारी दी जाएगी।


