इराक में 2017 के हवाई हमले में नागरिकों के मारे जाने का अंदेशा : आस्ट्रेलिया
आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने आज इस बात की पुष्टि की है कि जून, 2017 में इराकी शहर मोसुल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ आस्ट्रेलियाई हवाई हमले में हो सकता

कैनबरा। आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्रालय ने आज इस बात की पुष्टि की है कि जून, 2017 में इराकी शहर मोसुल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ आस्ट्रेलियाई हवाई हमले में हो सकता है कई नागरिक भी मारे गए हों। मंत्रालय ने समाचार एजेंसी एफे को भेजे एक बयान में कहा कि हालांकि, एक जांच में 13 जून को अल शफर के पास हुई बमबारी में मृतकों की सही संख्या निर्धारित नहीं की जा सकी। लेकिन, गठबंधन का आकलन है कि मारे गए नागरिकों की संख्या छह से लेकर 18 के बीच हो सकती है।
ये हमले पश्चिम मोसुल को दोबारा अपने अधिकार में लेने के लिए इराकी सुरक्षा बलों (आईएसएफ) के ऑपरेशन के दौरान हुए।
आस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय प्रसारक एबीसी द्वारा की गई गणना के मुताबिक, मिसाइल हमलों में मारे गए नागरिकों की संख्या 35 है, जिसमें दो आस्ट्रेलियाई एफ/ए-18 एफ विमान शामिल थे।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह निर्धारित करना संभव नहीं है कि नागरिक आस्ट्रेलियाई या पास के गठबंधन के हवाई हमले या अन्य किसी के द्वारा किए गए हमले के परिणामस्वरूप हताहत हुए।
संयुक्त अभियान के प्रमुख, एयर मार्शल मेल हपफेल्ड ने कहा कि हमला इराकी सुरक्षा बलों के अनुरोध पर और सशस्त्र संघर्ष के कानून के लागू नियमों के अनुपालन में किया गया था।


