राजस्थान में कांग्रेस की जीत के बाद जनसमर्थन देश में लहर बनकर दौड़ेगा: किरण
किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा का धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाला चेहरा भी जनता के सामने आ गया है

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल नेता किरण चौधरी ने आज दावा किया कि पड़ोसी प्रदेश राजस्थान में कांग्रेस जीतेगी और चुनाव के बाद कांग्रेस का जनसमर्थन देश में लहर बनकर दौड़ेगा तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को रसातल में भेजेगा।
राजस्थान से चुनाव प्रचार दौरे से लौटने के बाद चौधरी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वहां की जनता ने चुनाव को एक उत्सव में बदल दिया है और दिखा दिया है कि चुनाव कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं बल्कि जनता खुद लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस ही जनता की पार्टी है।
चौधरी ने राजस्थान के अपने चुनावी दौरे के दौरान किशनगढ़, फूलेरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, झोटवाड़ा, सिविल लाईन, सांगानेर, बगडू, दूदू, मालवीय नगर विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जनसम्पर्क कर प्रचार किया था।
विधायक दल की नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी से लेकर वसुंधरा राजे तक की प्रदेश सरकार ने राजस्थान की माटी के अहसान का जो दुरूपयोग किया है, वहां की जनता उसे अपने वोट की ताकत से सूद सहित वापिस लेगी।
चौधरी ने आरोप लगाया कि चांदी की खेती के नाम से मशहूर राजस्थानी लहसुन की खेती को बर्बाद कर दिया गया है। भाजपा की भ्रष्ट नीतियों की वजह से बंजर भूमि में किसानों को आबाद करने वाली लहसुन के मंडियों में कौड़ियों के दाम लगाए जा रहे हैं जिससे मुनाफा तो दूर मूल लागत भी नहीं निकल रही और किसान अपना कर्ज भी नहीं चुका पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार बनते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। किरण चौधरी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने यहां के व्यापारियों को बड़ा झटका दिया है क्योंकि उत्तर और दक्षिण भारत के व्यापार को जोड़ने का रास्ता राजस्थान की माटी से होकर गुजरता है इसलिये व्यापार ठप होने की वजह से यहां के व्यापारी पलायन की स्थिति में पहुंच चुके हैं।
चौधरी ने वंसुधरा राजे सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार के दौरान राजस्थान में बड़ें पैमाने पर जमीन घोटाला सामने आया है, जिसकी जड़ें सीधे तौर पर पूंजीपत्तियों की जेब भरने से जुड़ी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने वाला चेहरा भी जनता के सामने आ गया है। किरण चौधरी ने कहा कि धर्म और जाति आधारित भाजपा की राजनीति की वजह से यहां जिस प्रकार दलितों व महिलाओं के खिलाफ अपराधों का ग्राफ बढ़ा है उससे साफ है कि अन्य प्रदेशों की भांति यहां भी अजारकता का माहौल बनाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को जो 5 लाख रोजगार देने दावा किया था वो महज जुमला साबित हुआ।


