दो दिन की राहत के बाद दिल्ली में फिर लौटी जहरीली धुंध
दिल्लीवासियों को दो दिन की राहत देने के बाद जहरीली धुंध आज एक बार फिर लौट आई जिससे लोगों को घर से बाहर निकलते ही आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को दो दिन की राहत देने के बाद जहरीली धुंध आज एक बार फिर लौट आई जिससे लोगों को घर से बाहर निकलते ही आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है। वायु प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित इलाके हैं, धीरपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, लोधी रोड, हवाई अड्डा टर्मिनल3, मथुरा रोड और आयानगर।
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए सोमवार से ऑड-ईवन योजना शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन कल राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ओर से महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट नहीं देने के आदेश के बाद सरकार ने इस योजना पर रोक लगा दी। सरकार महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की अपील को लेकर सोमवार को एक बार फिर अधिकरण का दरवाजा खटखटाएगी।
प्रदूषण घटाने को अब पानी की ली जा रही मदद
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए जहां सरकार अपनी तरफ से प्रयास करने की कोशिश कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन और फायर फाइटर्स भी कई तरीकों को अपना रहे हैं। वातावरण में जमी धूल और धुएं की परत को हटाने के लिए दिल्ली में फायर फाइटर्स वाटर कैनन से छिड़काव कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज, मालवीय नगर, जोर बाग इलाकों सहित पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में भी वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया गया।
अभी नहीं केजरीवाल की सम-विषम
दिल्ली सरकार की ओर से घोषित सम-विषम योजना आज से शुरू होनी थी लेकिन मानदंडों पर खरा न उतरने के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह योजना फिलहाल लागू नहींकी जाएगी। यह योजना स्कीम पहली बार 2016 में शुरू हुई। तब 15 दिन तक चलने वाली इस योजना से राहत महसूस हुई थी। साउथ और सेंट्रल दिल्ली में अपनी मोबाइल यूनिट्स के जरिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हवा की गुणवत्ता के जो आंकड़े जुटाए वे बता रहे थे कि पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे महीन कणों के एतबार से वायु-प्रदूषण कम हुआ है।


