Top
Begin typing your search above and press return to search.

आचार संहिता हटने के बाद पालिका जुटी कामकाज में

विकास चोपड़ा ने फव्वारा चौक के पास कटीले तार को हटाने की मांग पर पुलिस विभाग ने सहमति दे दी हैं जिस पर अब जल्द ही कटीले तार को हटाकर डिजाइनर वाली बाउंड्रीवाल  पालिका द्वारा बनाई जा रही हैं

आचार संहिता हटने के बाद पालिका जुटी कामकाज में
X

बालोद। अब आचार सहिता हटने के बाद से नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने फव्वारा चौक के पास कटीले तार को हटाने की मांग पर पुलिस विभाग ने सहमति दे दी हैं जिस पर अब जल्द ही कटीले तार को हटाकर डिजाइनर वाली बाउंड्रीवाल पालिका द्वारा बनाई जा रही हैं । इस दौरान एडनिशनल एसपी जेआर ठाकुर व् पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने सयुक्त रूप से फव्वारा के स्थल का निरीक्षण किया गया।
अध्यक्ष ने आपकी पालिका आपके द्वार अभियान की गई शुरुवात
नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने शनिवार को अवकाश होने के बावजूद नगर पालिका कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर तत्काल अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा की नगर के सभी घरों में पहुंचकर नगर वासियों से पालिका से अपेक्षाएं जानने और इसे एक अभियान के तौर पर ले इस अभियान का नाम अध्यक्ष ने आपकी पालिका आपके द्वार अभियान के तहत रखा गया हैं

इस दौरान नगर के वार्डो के धर धर में जाकर लोगो की समस्याओं व् उनकी मागो को अधिकारी कर्मचारियों ने सुनकर पूर्ण करने का आश्वासन दिया । इस दौरान लोगो ने भी पालिका के अधिकारी कर्मचारियों को अपने अपने विभिन्न समस्याओ के समाधान करने की माग की गई।

बैठक में नपा अध्यक्ष ने कर्मचारियों से कहा कि अगले 5 दिनों में नगर के सभी घरों में पहुँच कर उनसे उनकी पालिका से अपेक्छा जाने और उनकी मांगों को लिपि बद्ध करे। एक कर्मचारी सुबह 10 से 5 पालिका की लैंडलाइन 07749-222008 में उपलब्ध रह कर फोन से की गई मांग को लिपिबद्ध करे और इस को आपकी पालिका आपके घर अभियान की तरह ले नपा अध्यक्ष के इस निर्देश पर पालिका कर्मचारियों ने भी ततपरता दिखाते हुवे मीटिंग खत्म होने के 10 मिनट बाद ही घर घर पहुंच कर लोगों से उनकी मांगों को जानने निकल पड़े। इस सम्बंध में विकास चोपड़ा ने बताया कि इस अभियान का सबसे बड़ा मकसद यह है कि लोगो की हर मांग लिपि बद्ध हो और उसके आधार पर अगले एक वर्ष की रूप रेखा बनाकर उसमें युद्धस्तर पर कार्य किया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनके मोबाईल नम्बर 7693090877 में वाट्सप कर भी शहर वासी अपनी मांगों को रख सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it