करूणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को आज राज्यसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिसके बाद दिवंगत नेता के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि को आज राज्यसभा ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी जिसके बाद दिवंगत नेता के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
Rajya Sabha condoles the death of DMK chief M Karunanidhi: https://t.co/22DH1CExPj via @YouTube
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) August 8, 2018
94 वर्षीय करूणानिधि का मंगलवार को चेन्नई में निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
Nation Mourns passing away of Karunanidhi | Special Coverage | 9.30 am: https://t.co/5y8QtiWCPA via @YouTube
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) August 8, 2018
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदस्यों को द्रमुक नेता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जून 1924 में तमिलनाडु के नागापटिनम जिले में जन्मे करूणानिधि बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने ड्रामा, कविता, साहित्य और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देते हुए तमिल संस्कृति के प्रचार प्रसार का कार्य किया।
उन्होंने मुरासोली नाम का तमिल अखबार भी शुरू किया। उन्होंने सिनेमा के जरिये अपने विचारों को तमिलनाडु की राजनीति में प्रकट किया।
वर्ष 1957 में उन्होंने द्रमुक की स्थापना की और 13 बार 7 अलग अलग विधान सभा क्षेत्रों से वह विधायक रहे। वह पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री बने और जमीन से जुडे नेता के रूप में अपनी पहचान कायम की। मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने तमिलनाडु के विकास में बहुमूल्य योगदान दिया।
नायडू ने कहा कि करूणानिधि के निधन से देश ने एक योग्य प्रशासक और सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया। इसके बाद सदस्यों ने मौन रहकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में सभापति ने कहा कि दिवंगत नेता के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की जाती है।


