फीफा में खराब प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना फुटबाल एसोसिएशन ने किया मुख्य कोच को हटाने का फैसला
रूस में फीफा विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना फुटबाल एसोसिएशन (एएफए) ने मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली को हटाने का फैसला कर लिया है और उसने उन्हें निकालने की शर्तें भी तय कर ली हैं

मास्को। रूस में फीफा विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना फुटबाल एसोसिएशन (एएफए) ने मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली को हटाने का फैसला कर लिया है और उसने उन्हें निकालने की शर्तें भी तय कर ली हैं।
समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने दैनिक खेल समाचार पत्र ओले के हवाले से रविवार को कहा कि एएफए को साम्पोली को उनके कार्यकाल 2020 तक दो करोड़ अमेरिकी डॉलर देने थे लेकिन अब पहले उनकी सेवा समाप्त करने पर उन्हें 20 लाख अमेरिकी डॉलर देगा।
58 साल के साम्पोली मई 2017 में अर्जेटीना के कोच बने थे। उनके कार्यकाल में दो बार की चैंपियन को इस बार विश्व कप में क्वालिफाई करने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा था।
विश्व कप में टीम इस बार नॉकआउट से बाहर हो गई थी। अर्जेटीना को फ्रांस से 3-4 से और क्रोएशिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने आइसलैंड से 1-1 से ड्रॉ खेला था और नाइजीरिया को 2-1 से हराया था।
इससे पहले, गत माह जून में मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि टीम के खिलाड़ियों ने सर्वसम्मति से साम्पोली को बाहर करने के पक्ष में वोट दिया था।


