चुनावी हार के बाद, कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन शिविर अगले महीने
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और भविष्य की चिंताओं पर मंथन के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन शिविर आयोजन करने का फैसला किया है

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा और भविष्य की चिंताओं पर मंथन के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर चिंतन शिविर आयोजन करने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी ने इसको लेकर अब तक न तो कोई स्थान तय किया है और न ही कोई तारीख बताई है।
दरसअल पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में फैसला लिया गया था कि संसद सत्र समाप्त होते ही पार्टी चिंतन शिविर आयोजित कर पूरे देश के नेताओं को बुलाकर उनके सुझाव, हार के कारणों की समीक्षा, शिकायतों और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करेगी।
सूत्रों के मुताबिक इसी महीने में चिंतन शिविर आयोजित होना था। हालांकि उम्मीद ये लगाई जा रही है कि शिविर को किसी कांग्रेस शासित राज्य में आयोजित किया जाएगा।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक भीषण गर्मी को देखते हुए किसी सर्द प्रदेश में शिविर के आयोजित करने पर विचार हो रहा है, जहां मौसम अच्छा हो लेकिन पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में पार्टी को अपने बूते ही संसाधन जुटाने होंगे। वहीं कांग्रेस शासित राजस्थान के माउंट आबू पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली में शिविर आयोजित करने से पार्टी को राज्यों के भवनों व सदनों को लाभ मिल जाता है। वहीं वरिष्ठ नेताओं की भी आवाजाही में आसानी होगी। उनका कहना है कि तारीख और जगह तय होने के बाद कम से कम से 15 से 20 दिनों का समय तैयारियों के लिए लगेगा।


