चुनावों के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर बाेझ डालना शुरु किया: अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार ने पैट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर बाेझ डालना शुरु कर दिया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद केंद्र सरकार ने पैट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर बाेझ डालना शुरु कर दिया है।
अशोक गहलोत ने आज ट्विट करके कहा कि जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पैट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं। चुनावों के नतीजे आते ही केन्द्र ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर महामारी से ग्रस्त जनता पर महंगाई का बोझ डालना प्रारम्भ कर दिया है।
जब तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बदल रही थीं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 6, 2021
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को पैट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर पहले से ही परेशान जनता को राहत देनी चाहिए। यूपीए सरकार के मुकाबले मोदी सरकार डीजल-पैट्रोल पर कई गुना अधिक टैक्स वसूल रही है जिसके कारण लगातार महंगाई बढ़ रही है।


