करुणानिधि के निधन के बाद कर्नाटक के सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ी
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन होने के बाद तमिलनाडु से सटे कर्नाटक के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है

बेंगलुरू। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नेता एम. करुणानिधि का मंगलवार को निधन होने के बाद तमिलनाडु से सटे कर्नाटक के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कमल पंत ने एक बयान में कहा, "तमिलनाडु की सीमा से सटे बेंगलुरू ग्रामीण, कोलार, कामराजनगर और मैसुरू जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है।"
बेंगलुरू और सीमा पर स्थित अन्य जिलों में जहां तमिल अधिक संख्या में हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है। राज्य से चेन्नई जाने वाले वाहनों को सीमा पर नियंत्रित किया जा रहा है।"
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने तमिलनाडु के शहरों को जाने वाली बसों को मंगलवार शाम से रोक दिया है।
एक निगम कर्मी ने कहा, "मंगलवार को कर्नाटक से तमिलनाडु के लिए गईं बसें अपने गंतव्य स्थानों पर बुधवार तक पुलिस अभिरक्षा में रहेंगी।"


