रायगढ़ में ट्रक की चपेट में आकर बच्ची की मौत के बाद चक्काजाम
छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगा कर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले में आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगा कर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
स्थानीय लाेगों के चक्काजाम के चलते मार्ग पर करीब तीन घंटे आवागमन ठप्प रहा।
धरमजयगढ़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव बायसी निवासी राकेश मंडल अपनी दो बेटियों को सुबह मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार तीनों लोग ट्रक के नीचे अा गए, जिससे एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
घटना के बाद मुख्य सड़क की बदहाली को लेकर लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद पुलिस बल एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देनी शुरु की गई। धरमजयगढ़ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


