बुखार से लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
शहर में रहस्यमय बुखार से लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मुरादनगर में डेरा डाल दिया है
गाजियाबाद। शहर में रहस्यमय बुखार से लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मुरादनगर में डेरा डाल दिया है। अधिकारी अपनी देखरेख में आवासीय कॉलोनियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करा रहे हैं। शहर में कई लोगों की बुखार से मौत होने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, सीएचसी प्रभारी डॉ. सूर्यांशु ओझा ने गुरुवार को कई कॉलोनियों का भ्रमण कर दवा छिड़काव के निर्देश दिए। सीएमओ ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में फैली गंदगी को तुरंत साफ किया जाए। इसके अलावा नगर पालिका परिषद में क्षेत्रीय विधायक अजीतपाल त्यागी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में विधायक ने जिला विद्यालय निरीक्षक राज सिंह यादव व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मुरादनगर में जब तक बुखार का प्रकोप है तब तक निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों को फुल स्लिव शर्ट व फुल पैंट पहने का ड्रेस कोड जारी करें। सीएचसी प्रभारी डॉ. सूर्यांशु ओझा ने बताया कि शहर में बीमारी को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने हर दिन स्वास्थ शिविर लगाने का निर्णय लिया है।


