Top
Begin typing your search above and press return to search.

अहमदाबाद मंडल से छह साल के बाद नमक का होगा लदान

पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल पर छह साल बाद औद्योगिक उपयोग के लिए नमक को खुले वैगनों में लूज स्थिति के रूप में लोड करने की अनुमति दी गई है।

अहमदाबाद मंडल से छह साल के बाद नमक का होगा लदान
X

अहमदाबाद । पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल पर छह साल बाद औद्योगिक उपयोग के लिए नमक को खुले वैगनों में लूज स्थिति के रूप में लोड करने की अनुमति दी गई है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने सोमवार को यहां बताया कि औद्योगिक नमक की लोडिंग छह साल बाद फिर से शुरू कर दी गई है और यह केवल अहमदाबाद डिवीजन की बीडीयू की कोशिशों के फलस्वरूप संभव हुआ है। रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार पश्चिम रेलवे माल ढुलाई करने वालों को आकर्षित करने के क्रम में माल और पार्सल के परिवहन के लिए रेलवे के साथ समझौता करने के लिए पांच नयी प्रोत्साहन योजनायें लेकर आई है, जो पहले से लागू माल ढुलाई प्रोत्साहन योजनाओं के अलावा हैं।

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद मंडल के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड द्वारा की गयी नीतिगत पहल और औद्योगिक उपयोग के लिए नमक के वर्गीकरण में कमी और 120 से 100 ए में संशोधन ने इसे सम्भव बनाया है। औद्योगिक उपयोग के लिए नमक को खुले वैगनों में लूज स्थिति के रूप में लोड करने की अनुमति दी गई है। लूज लोडिंग के लिए इस शर्त के साथ अनुमति दी गई है कि वैगनों और फर्श को तिरपाल द्वारा कवर किया जायेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नमक के कारण वैगनों का कोई नुकसान, क्षरण न हो। ऐसे क्षति, क्षरण के मामले में ग्राहक इस तरह के नुकसान का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा। इस प्रोत्साहन के निर्देशों को पांच अगस्त से प्रभावी किया गया है जो अगली सूचना तक मान्य रहेंगे।

अहमदाबाद डिवीजन के मालिया मियाना स्टेशन से 15 अगस्त को छह साल के अंतराल के बाद नमक की पहली लोडिंग सुनिश्चित की है। यह रेक पंजाब अल्कलीज लिमिटेड के लिए अम्बाला डिवीजन में नांगल डैम स्टेशन के लिए बुक किया गया है। औद्योगिक नमक को बीओएक्सएनएचएल 58 वैगन रेक द्वारा 3828 टन के भार के साथ 1343 किलोमीटर तक ले जाया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it