किसानों को जेल भेजने के बाद धरने पर बैठे परिजन
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के बाहर धरने पर बैठे किसानों को जेल भेजे जाने के बाद अब उनके परिजन धरने पर बैठ गए हैं।

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के बाहर धरने पर बैठे किसानों को जेल भेजे जाने के बाद अब उनके परिजन धरने पर बैठ गए हैं।
जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गाडरवारा तहसील के एनटीपीसी के गेट पर पिछले करीब एक पखवाड़े से यहां के लिए जमीन देने वाले किसान रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
इनमें से 39 किसानों को पिछले सप्ताह बलपूर्वक उठा कर जिला मुख्यालय की जेल में डाल दिया गया था। इसके बाद अब इन किसानों के घरों की महिलाएं अपने बच्चों के साथ धरना स्थल पर पहुंच गई हैं।
महिलाएं यहां भजन करते हुए बिना शर्त उनके परिवारजनों को छोड़ने की मांग कर रही हैं। धरने को देखते हुए प्रशासन ने एनटीपीसी गेट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
दूसरी ओर किसानों की गिरफ्तारी के बाद गाडरवारा से पैदल मार्च करते हुए बहुत से किसान आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले हैं।


