किसान सम्मान निधि का तोहफा देने के बाद पीएम मोदी कर रहे हैं किसानों से बात
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के किसानों को संबोधित कर रहे हैं

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 राज्यों के किसानों को संबोधित कर रहे हैं। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी आज देश के किसानों को नए कृषि कानूनों के लाभ बता रहे हैं। किसानों के सवालों के जवाब से लेकर नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के मन में जो आशंका है पीएम मोदी उसका भी समाधान कर रहे हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi releases installment of #PMKisan. https://t.co/YyHmH3hIFm
पीएम मोदी इस बातचीत में विपक्ष को भी घेर रहे हैं। एक किसान से बात करते हुए पीएम मोदी ने साफ कहा कि जैसा विपक्ष के नेता अपने राजनीतिक एजेंडे को थोपनें का काम कर रहे है क्या वो सही है। क्या सच में आप लोगों के साथ गलत बर्ताव हो रहा है और धोखा धड़ी हो रही है। इस पर किसान ने साफ कहा कि ऐसा कुछ नहीं है अगर ऐसा होता तो हम फसल बेचते ही नहीं।
आपको बता दें कि इस संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने किसानों को नई सौगात भी दी। जी हां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में18 हजार करोड़ ट्रांसफर किए। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित की। #PMKisan pic.twitter.com/Xi13q1oG4v


