आंगनवाड़ी में गड़बड़ियां मिलने के बाद फरमान: शनिवार को 800 अधिकारी करेंगे 1600 आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के बाद गड़बड़ी पाये जाने पर दिल्ली सरकार ने अब सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के व्यापक स्तर पर सघन निरीक्षण के आदेा दिए हैं

नई दिल्ली। आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के बाद गड़बड़ी पाये जाने पर दिल्ली सरकार ने अब सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के व्यापक स्तर पर सघन निरीक्षण के आदेा दिए हैं। इसके लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव को नोट लिखा है कि दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ आईएएस अधिकारी, दानिक्स अधिकारी और सभी एडहॉक दानिक्स अधिकारी आने वाले शनिवार को दिल्ली में आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण करें।
श्री सिसोदिया ने कहा कि सभी अधिकारियों को कम से कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करना होगा।
दिल्ली सरकार में काम कर रहे आईएएस, दानिक्स और एडहॉक दानिक्स अफसरों की तादाद तकरीबन 800 है और इस तरह आने वाले शनिवार को 1600 आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षणकिया जा सकेगा।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के रजिस्टर में दर्ज बच्चों और गर्भवती महिलाओं के घर जाकर उनका वैरिफिकेशन करेंगे और इसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने नोट मेंमुख्य सचिव को लिखा है कि मैंने निदेशक समाज कल्याण विभाग के साथ कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें कुछ केंद्र अच्छे दिखे तो कुछ में सुधार की जरूरत है, जबकि कुछ बहुत बुरी हालत में हैं।
उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्र तो ऐसे हैं जहां के रजिस्टर में दर्ज बच्चों का पता ही नहीं लगाया जा सका। वहां रजिस्टर में फर्जी तरीके से बच्चों का नाम भरकर केंद्र चलाये जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों मनीष सिसोदिया ने गांधी नगर और कृष्णा नगर इलाके के कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था जहां कई गड़बड़ियां पाई गई थीं। इसके बाद तीन आंगनबाड़ी वर्कर्स और तीन सहायिकाओं को नौकरी से हटा दिया गया था।
इन केंद्रों में फर्जी तरीके से बच्चों के नाम रजिस्टर में भरने, सर्वे रजिस्टर में पेंसिल से एंट्री करने, वर्कर्स और सहायिकाओं के समय पर न आने जैसी अनेक गड़बड़ियां मिली थीं।


