कलाई पर राखी बांध बहन ने मौत को लगाया गले
भाई के हाथ में राखी बांधने के बाद ऐसा क्या हुआ कि बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के लिए यह पहेली बनी हुई है
नोएडा। भाई के हाथ में राखी बांधने के बाद ऐसा क्या हुआ कि बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के लिए यह पहेली बनी हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई ने बताया कि वह कई दिनों से मानसिक तनाव में थी। लेकिन इतना बड़ा कदम उठा सकती है इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है। घटना महागुन सोसाइटी सेक्टर-78 की है। यहॉं गत माह नौकरानी को बंधक बनाने के मामले में जमकर पत्थरबाजी हुई थी।
रितु वर्मा 20 दिन पहले लखनऊ से अपने भाई शरद वर्मा के यहॉं रहने आई थी। शरद की पत्नी गर्भवती है। वह अपने मायके गई हुई है। भाई की देखरेख करने के लिए वह नोएडा के महागुन सोसाइटी में अपने भाई के फ्लैट पर थी। शरद ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन वह काफी खुश थी। उसे किसी प्रकार की तकलीफ नहीं थी। सुबह उसने राखी बांधी। इसके बाद लंच किया। दोपहर बाद वह डाइनिंग हॉल में सोने चली गई।
शाम करीब सात बजे शरद डाइनिंग हॉल पहुंचा। वहां उसने बहन को फांसी के फंदे पर लटके देखा। उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को आत्महत्या ही बता रही है। पूछताछ में शरद ने बताया कि रितू कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
शादी व नौकरी नहीं लगने से थी परेशान
रितु ने बीटेक किया था। वह नौकरी की तलाश में थी। कई इंटरव्यू देने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं मिल रही थी। जिससे वह काफी परेशान थी। वहीं, उसकी शादी को लेकर भी अड़चने आ रही थी। इन दोनों बातों को लेकर वह अक्सर परेशान रहती थी। लेकिन वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी इसका किसी को भी विश्वास नहीं था।


