2013 के बाद प्राधिकरण ने पानी के दरों में किया इजाफा
प्राधिकरण ने 2013 के बाद पानी की दरों को रिवाइज करते हुए उनकी दरों में इजाफा कर दिया गया है

प्राधिकरण ने ग्रामीण श्रमिक कुंज, निर्बल आय वालों में 10 प्रतिशत किया इजाफा
नोएडा। प्राधिकरण ने 2013 के बाद पानी की दरों को रिवाइज करते हुए उनकी दरों में इजाफा कर दिया गया है। बढ़ी दरे एक अप्रैल से लागू कर दी गई है।
इसमे श्रमिक कुंज, निर्बल आय वर्ग व ग्रामवासियों हेतु जल प्रभार में 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। वहीं, आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत व वाणिज्यिक संपत्तियों पर जल प्रभार में 25 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। ऐसे में महंगाई के अलावा शहर के आवंटियों को प्राधिकरण की यह दोहरी मार पड़ी है। इससे प्राधिकरण के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
बताते चले कि प्राधिकरण के खाता खाली हो चुका है। राजस्व में लगातार गिरावट के चलते प्राधिकरण अब कड़े फैसले ले रहा है। पहले नोएडा स्टेडियम में खेलों की दरों में भारी इजाफा किया गया। राजस्व बढ़ोतरी के लिए बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है साथ ही प्राधिकरण बॉयलाज के अवहेलना करने वालों पर जुर्माना लगाकर राजस्व में बढ़ोतरी की जा रही है। इस चरण में 2013 के बाद पहली बार जल की दरों में इजाफा किया गया है।
यह दर एक अप्रैल से लागू कर दी गई है। इसमे जहा पहले ईडब्ल्यूएस के आबंटियों को 25 रुपए प्रति माह जल दर चुकाना पड़ता था। इसमे 10 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। अब उन्हें प्रतिमाह 27 रुपए 50 पैसे कर दर से भुगतान करना पड़ेगा।
इसी तरह एलआईजी के आबंटियों को पहले 30 रुपए प्रतिमाह देने पड़ते थे। उन्हें अब 37 रुपए 50 पैसे का प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा। इसी तरह एचआईजी के आबंटियों को पहले 120 व डूप्लेक्स आबंटियों को 150 रुपए की दर से भुगतान करना पड़ता था।
नई दरों के तहत अब उन्हें 155 व 195 रुपए प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। वहीं, यदि भुखंडों के फल की बात की जाए तो पानी की दरों में 25 प्रतिशत का इजाफा चारों श्रेणी में किया गया है।


