अफगानिस्तान : विश्वविद्यालय में विस्फोट, 23 विद्यार्थी घायल
अफगानिस्तान के गजनी शहर के एक विश्वविद्यालय की कक्षा में विस्फोट से कम से कम 23 विद्यार्थी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी

काबुल। अफगानिस्तान के गजनी शहर के एक विश्वविद्यालय की कक्षा में विस्फोट से कम से कम 23 विद्यार्थी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया, "घटना गजनी विश्वविद्यालय के साहित्य विभाग के कक्षा के अंदर सुबह 9.40 बजे हुई। घटना के दौरान कक्षा चल रही थी।"
गजनी पुलिस के प्रवक्ता अहमद खान सिरात ने कहा कि ताजा सूचना के अनुसार, आईईडी से किए गए धमाके में विश्वविद्यालय के 23 विद्यार्थी घायल हो गए हैं।
उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, इस आतंकवादी घटना में अधिकतर छात्राएं घायल हुईं हैं।"
नूरी ने कहा कि घटना में 12 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा, "गजनी प्रांत के दूर-दराज के क्षेत्र से आने वाले कुछ छात्रों का आतंकवादियों से संपर्क था और हमारा मानना है कि वे इस विस्फोट के पीछे हो सकते हैं।"
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई छात्रों को आतंकवादियों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
तालिबान ने इस विस्फोट की निंदा की है और इसकी सोशल मीडिया पर आलोचना की है। वहीं किसी भी आतंकवादी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा, "हमने गजनी विश्वविद्यालय के अंदर विस्फोट की खबर सुनी। इस्लामिक अमीरात इस कार्रवाई की कठोरता से निंदा करता है : शैक्षणिक संस्थानों पर हमला करना इस्लाम और मानवीय सिद्धांत के खिलाफ है।"


