अफगानिस्तान ने स्थायी शांति के हल निकालने दोहरायी प्रतिबद्धता
अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल तथा तालिबान इस्लामिस्ट मूवमेंट ने दोहा में बातचीत की प्रक्रिया जारी रखी है

काबुल । कतर की राजधानी दोहा मे तालिबान इस्लामिस्ट मूवमेंट के साथ वार्ता के लिए अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के मुख्य वार्ताकार मोहम्मद मासूम स्टेनकेजई ने बातचीत के जरिए स्थायी शांति का हल निकालने के वास्ते फिर से देश की प्रतिबद्धता दोहरायी है।
श्री स्टेनकेजई ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा , “ हमें उम्मीद है कि कुरान और सुन्नाह की रोशनी में शांति वार्ता लोगों की इच्छा के अनुसार वांछित परिणाम लायेगी। हम शांति के लिए अफगानों के धैर्य और युद्ध की समाप्ति की सराहना करते हैं। शांति के लिए कोई भी अफगानों की इच्छाओं के खिलाफ खड़ा नहीं हो सकता है। हम स्थायी शांति हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
अफगान सरकार के प्रतिनिधिमंडल तथा तालिबान इस्लामिस्ट मूवमेंट ने दोहा में बातचीत की प्रक्रिया जारी रखी है और संभवत: वार्ता के इस निरंतर दौर से देश में लगभग दो दशकों के संघर्ष के बाद राजनीतिक समाधान का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। इन प्रयासाें के बावजूद हालांकि अफगानिस्तान अभी भी हिंसा से ग्रस्त है और इस्लामिक समूहों के हमलों के खिलाफ सेना की कार्रवाई भी जारी है।


