Top
Begin typing your search above and press return to search.

अफगानिस्तान पाकिस्तान को चार विकेट हराकर फाइनल में पहुंचा

एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने पहले गेंद और फिर नूर अली के 33 गेंदों में 39 रन तथा कप्तान गुलबदीन नईब के नाबाद 26 रन की बदौलत बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अफगानिस्तान पाकिस्तान को चार विकेट हराकर फाइनल में पहुंचा
X

हांगझोउ। एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को अफगानिस्तान ने पहले गेंद और फिर नूर अली के 33 गेंदों में 39 रन तथा कप्तान गुलबदीन नईब के नाबाद 26 रन की बदौलत बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में शनिवार को अफगानिस्तान और भारत के बीच भिडंत होगी।

अफगानिस्तान 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने चार ओवर तीन गेंदों में अपने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिये। सलामी बल्लेबाज सेदिक़ुल्लाह अटल को पांच रन को कासिम ने पगबाधा आउट किया। मोहम्मद शहजाद को नौ रन पर अराफ़ात मिन्‍हास बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीदुल्लाह को बिना खाते खोले अराफात मिन्हास ने कासित के हाथों कैच आउट करा कर पवेलियन भेज दिया। नूर अली हालांकि 39 रन एक छोर पर डटे रहे। उन्हें हालांकि 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर सुफियान मकीम ने हैदर के हाथ कैच आउट करा कर अफगानिस्तान टीम को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद अफ़सर जजाई 13 रन को कादिर ने आसिफ के हाथों कैच आउट कराया। छठें विकेट के रूप में करीम जनत तीन रन कादिर की गेंद पर आसिफ को कैच थमा दिया। कप्तान गुलबदीन नईब के नाबाद 26 रन और शराफ़उद्दीन अशरफ छह रन पर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 13 गेंदे शेष रहते 116 रन का लक्ष्य पूरा कर पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

पाकिस्तान की ओर से अराफ़ात मिन्‍हास ने 11 रन देकर दो विकेट और उस्मान क़ादिर ने 20 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि सुफियान मक़ीम और क़ासिम अकरम के खाते में एक-एक विकेट आया।

इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और देखते ही देखते विकेटों के पतझड़ के बीच पूरी टीम 18 ओवर में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शराफउद्दीन ने मिर्ज़ा बेग (4) को रन आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। रोहेल नज़ीर (10) के रूप में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। उन्हें फरीद की गेंद पर शहजाद ने विकेट के पीछे लपका। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर ओपनर ओमैर यूसुफ़ 24 रन बनाकर चलते बने। उन्हे अहमद ने सेदिक़ुल्लाह अटल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद हैदर अली (02) को अहमद ने बोल्ड कर दिया।

कप्तान क़ासिम अकरम नौ रन को जहीर ने अहमद के हाथों कैच आउट कराया। छठें विकेट के रूप में ख़ुशदिल शाह आठ को जनत ने बोल्ड किया। आसिफ़ अली आठ रन का कैच अहमद ने जहीर की गेंद पर पकड़ा। एक समय पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 109 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे। अराफ़ात मिन्‍हास 13 रन पर आउट हुए उन्हें फरीद की गेंद पर शहजाद लपका। आमेर जमाल 14 रन को नईब ने बोल्ड किया। सुफियान मक़ीम एक रन को फरीद की गेंद पर नईब ने कैच पकड़ा। उस्मान क़ादिर पांच रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की ओर से फ़रीद अहमद 15 रन देकर तीन विकेट झटककर किफायती गेंदबाजी की। क्वैस अहमद और ज़हीर ख़ान को दो-दो विकेट मिले। करीम जनत और गुलबदीन नईब ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। फाइनल में शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच स्वर्ण पदक मुकाबला खेला जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it