अफगानिस्तान व बंग्लादेश अंडर-17 क्रिकेट मैच ट्रॉफी का हुआ अनावरण
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान व बंग्लादेश की बीच अंडर-17 टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है, सोमवार से शुरू होने वाले मैच की ट्रॉफी का अनावरण किया गया

ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान व बंग्लादेश की बीच अंडर-17 टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है, सोमवार से शुरू होने वाले मैच की ट्रॉफी का अनावरण किया गया।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता, अफगानिस्तान के कप्तान अजाज अहमद, कोच एण्डी मोल, टीम मैनेजर खालिद जहानार, बांग्लादेश के कप्तान मो.परवेज, कोच मोहम्मद इस्लाम मौजूद रहे।
अंडर-17 टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन 13 मार्च से 17 मार्च तक ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में चलेगा। ट्रॉफी अनावरण के समय दोनों टीमों के कप्तान सकारात्म सोच के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं। अफगानिस्तान के कैप्टन अजाज अहमद ने बताया कि हमारी टीम में अच्छे बैट्समैन और गेंदबाज मौजूद हैं, हमें पूरा विश्वास है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा वासियों को अच्छा मैच देखने को मिलेगा। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से राजीव त्यागी व मैच के रेफरी मौजूद रहे।


