जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट खेल सकती है अफगान टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के साथ खेल सकती है
काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के साथ खेल सकती है। अफगानिस्तान इस समय जिम्बाब्वे से सीरीज के आयोजन पर बात कर रहा है। इस सीरीज की मेजबानी अफागानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) करेगा। इसी साल जून में अफगानिस्तान को टेस्ट दर्जा प्राप्त हुआ है
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देख एक टेस्ट, पांच वनडे और दो या तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल सकता है। अफगानिस्तान अपने देश में सीरीज की मेजबानी नहीं कर सकता, ऐसे में वह भारत या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सीरीज का आयोजन कर सकता है।
वेबसाइट के मुताबिक, जिम्बाब्वे क्रिकेट (जेडसी) ने एसीबी को एक ईमेल लिखा है और सीरीज के अपनी मंजूरी दे दी थी। दोनों बोर्ड सीरीज पर अंतिम फैसला तब लेंगे जब जिम्बाब्वे बांग्लादेश में होने वाली त्रिकोणिय सीरीज का कार्यक्रम तय कर लेगा। जिम्बाब्वे यूएई में सीरीज खेलना चाहता है और फिर वहां से बांग्लादेश के लिए निकलना चाहता है।
बांग्लादेश में त्रिकोणिय सीरीज अगले साल जनवरी या फरवरी में होनी है। अगर अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच में यह सीरीज होती है तो अफगानिस्तान को काफी फायदा होगा।


