Top
Begin typing your search above and press return to search.

नवा रायपुर के प्रभावित किसानों ने निकाली बाइक रैली

नवा रायपुर प्रभावित कल्याण समिति के सदस्यों के आह्वान पर आज धरना स्थल से एक बाइक रैली निकाली गई इस बाइक रैली में 27 प्रभावित ग्रामों के लोगों ने हिस्सा लिया

नवा रायपुर के प्रभावित किसानों ने निकाली बाइक रैली
X

रायपुर। नवा रायपुर प्रभावित कल्याण समिति के सदस्यों के आह्वान पर आज धरना स्थल से एक बाइक रैली निकाली गई इस बाइक रैली में 27 प्रभावित ग्रामों के लोगों ने हिस्सा लिया वही धरना स्थल से रैली प्रारंभ होकर प्रभावित गांव कया बांधा कोर्टनी तंदुल नवागांव खपरी तेंदुआ ऊपरवारा तू ता बरौंधा रीको बंजारी राखी चेरिया पचेड़ा इत्यादि गांव होते हुए वापस धरना स्थल पर समाप्त हुई इस दौरान हजारों की संख्या में बाइक सवार रैली में शामिल हुए रैली के दौरान भारत माता की जय छत्तीसगढ़ माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे जबकि किसान कल्याण समिति के 5 सदस्य 21 फरवरी को दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

यहां पर सांसद राहुल गांधी प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी सहित किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात अपने समस्याओं से अवगत कराएंगे इसी परिपेक्ष में किसानों ने एक ज्ञापन पत्र तैयार किया है जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित 3 सदस्य समिति के साथ तीन दौर की बातचीत के बाद जिन मुद्दों में सहमति बनी है और जिन पर असहमति बनी है उन सभी का उल्लेख कर ज्ञापन तैयार किया है जो उक्त नेताओं से मुलाकात के दौरान सौंपने जा रहे हैं किसानों ने बताया कि ग्रामीण वसाहट का पट्टा मुद्दे पर शासन 2500 फुट प्रस्तावित वही प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क को 1200 वर्ग फुट विकसित आवासीय भूखंड उपलब्ध कराने पर सहमति दी है शासन का मत है कि सर्वे के उपरांत निर्णय लिया जाएगा समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

नवा रायपुर पुनर्वास योजना के तहत पात्रता अनुसार 3600 9000 वर्ग फुट उद्यानिकी 1500 2400 वर्ग फुट आवासी 100 और 200 वर्ग व्यवसायिक निशुल्क भूखंड सहमति असहमति के करार में भू अर्जन अर्जित भूमि के सभी भू स्वामियों को इस मुद्दे पर शासन ने पूर्ण असहमति प्रकट कर दी है वार्षिक राशि का पूर्णतया बिना कटौती भुगतान करने आपसी सहमति के करार व भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जित भूमि के भू स्वामियों को शासन असहमत है परियोजना क्षेत्र के सभी प्रकार के रोजगार संविदा एवं निविदा गैस पेट्रोल पंप एवं अन्य में 75त्न स्थानीय प्रभावितों को रोजगार के मुद्दे पर शासन ने 60त्न निविदा में अवसर प्रदान करने की सहमति दी है परियोजना क्षेत्र के प्राधिकरण शासन द्वारा विकसित निर्मित भूमि चबूतरा दुकान गुमटी एवं सभी प्रकार के व्यवसायिक परिसर में स्थानी प्रभावितों के लिए 75त्न आरक्षण करने लागत मूल्य पर लाटरी पद्धति से आवंटित करने में शासन सहमत है ऐसी भूमि जो अनिवार्य अर्जन भू अर्जन अधिनियम अजरह सौ 94 की धारा 4 के तहत अर्जित की गई है।

जिनमें भू स्वामियों द्वारा मुआवजा प्राप्त नहीं किया है ऐसे भू स्वामियों को भूमि के मूल्य का चार गुना मुआवजा अर्जित भूमि को वापस या अर्जित भूमि के बराबर रब्बे की भूमि परियोजना क्षेत्र में आवंटित करने शासन असहमत है परियोजना क्षेत्र के 27 ग्रामों में विकास योजना प्रकाशन हो गया है स्वतंत्र क्रय विक्रय में लगे प्रतिबंध को हटाए जाने प्रशासन आंशिक रूप से सहमत है परियोजना क्षेत्र के 27 राजस्व ग्रामों को घोषित नगरी क्षेत्र की असंवैधानिक अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाने पर शासन पूर्णता सहमत है ऐसे सभी प्रभावित भू स्वामियों को जिनकी भूमि भू अर्जन अधिनियम 2013 के तहत अवार्ड किए गए हैं पुणे अधिनियम की अनुसूची दो के लाभ पुनर्वास प्रदान किए जाने के मामले में शासन असमर्थ है इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर किसान कल्याण समिति के सदस्य दिल्ली में किसान नेता राकेश सकेत से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराएंगे और यही बात सांसद राहुल गांधी प्रियंका गांधी से भी रखने जा रहे हैं।

दिल्ली मेंं होगा धरना, टिकैत भी होंगे शामिल

राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में जारी किसान आंदोलन को लेकर सरकार से बातचीत के साथ 6 मांगों पर सहमति के बाद समाप्त करने की अपील पर किसान नेता रुपेन चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है। चंद्राकर ने स्पष्ट किया कि आंदोलन समाप्त होने की कोई संभावनाएँ नहीं हैं। बल्कि हम आंदोलन और उग्र करने की तैयारी में हैँ।

उन्होंने बताया कि सरकार के साथ चर्चा में जिन मांगों पर सहमति बनी है वह कोई नई खबर नहीं है ये मांगें पूर्व में ही स्वीकृत हो चुकी हैं। चंद्रकार ने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।

24-25 को दिल्ली रवाना होंगे किसान

रुपेन चंद्राकर ने बताया कि दिल्ली जाकर संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसमें राहुल, प्रियंका समेत सोनिया गांधी से बातचीत करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए किसान प्रदेश से 24-25 फरवरी को दिल्ली रवाना होंगे।

किसान नेता रुपेन चंद्राकर ने बताया कि देश के समस्त किसान संगठनों का समर्थन एनआरडीए किसान आंदोलन को मिल रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत भी दिल्ली में होने जा रहे नई राजधानी प्रभावित किसानों के आंदोलन में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में उन्होंने सहमति दे दी है। इसके साथ ही कई और राष्ट्रीय नेता भी इस आंदोलन में शामिल होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it