अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में रखा काम बंद
सूरजपुर में स्थित जिला न्यायालय में काम कर रहे सभी अधिवक्ताओं ने सोमवार के दिन काम ठप्प रखा

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में स्थित जिला न्यायालय में काम कर रहे सभी अधिवक्ताओं ने सोमवार के दिन काम ठप्प रखा। जिला न्यायालय में वकालत कर रहे अधिवक्ता के भाई को नोएडा पुलिस ने शनिवार को गोली मार दी थी।
इधर दनकौर पुलिस ने महिला अधिवक्ता के पिता से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर कोर्ट के सभी अधिवक्ताओं ने सोमवार को काम ठप्प रखा व आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सूरजपुर नोएडा के सेक्टर-122 में शनिवार को फेस तीन में तैनात ट्रेनी दरोगा के द्वारा जिम टे्रनर जितेन्द्र यादव के गोली मारने के मामले में सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं ने काम बंद रखा।
जिम टे्रनर जितेन्द्र के अधिवक्ता भाई कर्मवीर यादव ने बताया कि पुलिस ने उनके छोटे को बिना किसी गलती के ही गोली मार दी। इधर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के खेरली गांव में रहने वाली निरोज वाला जिला न्यायालय में अधिवक्ता है। निरोज वाला ने बताया कि शनिवार को उनके पिता राजेन्द्र वाला के साथ गांव में रहने वाले परमल पुत्र पलटूराम, दीपक, प्रशांत, आकाश, रवि ने मारपीट कर दी थी। आरोपियों की मारपीट से राजेन्द्र के गंभीर रूप से चोटें आई थी लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है।
निरोज वाला ने आरोप लगाया कि दनकौर पुलिस आरोपियों को बचा रही है। जिला न्यायालय में काम कर रहे अधिवक्तओं ने पुलिस के खिलाफ दोनों व घटनाओं से आहत होकर पूरे दिन काम बंद रखा। न्यायालय में बंद का सर्मथन करने वाले अधिवक्ताओं में धर्मेन्द्र जयंत, अरूण , प्रमेन्द्र भाटी, राम शरण नागर, प्रवीन कुमार, राजेश सिंह, श्याम भाटी, कुलदीप, कालूराम, मनोज भाटी, निरोज वाला आदि अधिवक्ता ने किया।


