G-20 को लेकर दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी, 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे कई मेट्रो स्टेशन के गेट
राष्ट्रीय राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। जी 20 सम्मेलन के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के कई इलाके बंद रहेंगे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। जी 20 सम्मेलन के दौरान सख्त सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली के कई इलाके बंद रहेंगे। साथ ही दिल्ली में तीन दिनों की सार्वजनिक छुट्टी का एलान भी किया गया है।
जी20 के मद्देनजर मेट्रो का परिचालन तो जारी रहेगा लेकिन कुछ स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान कुछ स्टेशन पर एक या दो गेटों से आवागमन चालू रहेगा। डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि 8 से 10 सितंबर के दौरान भीकाजी गामा प्लेस, मोती बाग, मुनिरका, आईआईटी, आरके पुरम और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन से आवाजाही नहीं हो सकेगी।
इसके अलावा आयोजन स्थल प्रगति मैदान से नजदीक होने के कारण सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन भी पूरी तरह बंद रहेगा। नाइक ने बताया कि धौला कुआं, खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट और जनपथ को संवेदनशील मेट्रो स्टेशनों की सूची में रखा गया है। जी20 के कारण 8,9 और 10 सितंबर को कुछ मेट्रो स्टेशनों के गेट आम लोगों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे।
जिनकी सूची इस प्रकार है –
-
खान मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,3
-
कैशाल मार्केट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
-
जंगपुरा मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 और 3
-
लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,3,4
-
इंदप्रस्थ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
-
हौजखास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,4
-
आश्रम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3
-
बाराखंबा मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3,4,5,6
-
दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2,4,5
-
मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2,3,4
-
आईटीओ मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2,3,4,5,6
-
पालम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2
-
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,3
-
लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2
-
मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3,4
-
पालम मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1,2
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन मेट्रो स्टेशनों के कुछ गेट खुले रहेंगे ताकि यात्रियों को अधिक असुविधा न हो।
दिल्ली में जी20 समिट को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। हर ओर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है। सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम हैं। बता दें कि जी20 दिल्ली के प्रगति मैदान के नए कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में 9-10 सितंबर के बीच आयोजित होगा। इस दौरान, स्कूल-दफ्तर, मॉल, बाजार, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां रखी गई हैं।


