आडवाणी ने की महादेवर मंदिर में पूजा अर्चना
पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मरारीकुलम महादेवर मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

अलाप्पुझा । पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मरारीकुलम महादेवर मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
इस दौरान आडवाणी के साथ बेटी प्रतिभा आडवाणी समेत सात लोग थे। श्री आडवाणी केरल में सात दिन की यात्रा पर आये हुए हैं। उनके आगमन पर मंदिर के अधिकारियों ने श्री आडवाणी का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने यहां मंगलवार शाम को ‘रुद्राभिषेक’ पूजा की। इस दौरान मंदिर के प्रबंधक डॉ. वी एस जयन ने पूर्व उप प्रधानमंत्री को 51 रुद्राक्ष की माला उपहारस्वरूप दी।
इस बीच, सुश्री प्रतिभा आडवाणी ने कहा कि वे सब राज्य में होने वाले ओणम त्योहार में भी शामिल होंगे। वर्तमान में श्री आडवाणी को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है।
भाजपा वरिष्ठ नेता के वाहई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनसे मुलाकात की। श्री आडवाणी आठ सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


