शांतिनिकेतन महाविद्यालय में आज से ऑनलाइन एडमिशन
शांतिनिकेतन महाविद्यालय, पानी टंकी के पास, बाजार चौक, चंगोराभाठा, रायपुर, जो की पं.रविशंकर विष्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय हैं.........
रायपुर। शांतिनिकेतन महाविद्यालय, पानी टंकी के पास, बाजार चौक, चंगोराभाठा, रायपुर, जो की पं.रविशंकर विष्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय हैं।, में स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम वर्श में छात्र-छात्राओं का प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया से लिया जायेगा। इस प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण 1 जून से प्रारंभ होकर 17 जून तक चलाया जायेगा। ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया का प्रथम चरण सम्पन्न होने के बाद एक मेरिट सूची 19 जून और 20 जून को प्रकाशित की जायेगी। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का एडमिशन 21 जून से 1 जुलाई तक महाविद्यालय में होगा।
ऑनलाइन एडमिशन की इस प्रक्रिया को छात्र किसी च्वाईस सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर अथवा महाविद्यालय से करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये छात्रों को 10वीं और 12वीं की अंकसूची, तहसीलदार/सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज 2 फोटो, माईग्रेशन सर्टिफिकेट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक अकाउन्ट की छाया प्रति, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर आदि दस्तावेज लानस आवश्यक हैं।
शांतिनिकेतन महाविद्यालय के स्नातक विशय में बीसीए भाग-1 हेतु 30, बीएससी-गणित भाग-1 हेतु 30, बीएससी-विज्ञान भाग-1 हेतु 30, बीएससी-कम्प्यूटर साइंस भाग-1 हेतु 30, बीएससी-इनफर्मेषन टेक्नोलॉजी भाग-1 हेतु 30, बीएससी-माइक्रोबायोलॉजी भाग-1 हेतु 40, बी.कॉम(प्लेन) भाग-1 हेतु 30, बी.कॉम(कम्प्यूटर एप्लिकेषन) भाग-1 हेतु 30 सीट निर्धारित हैं। स्नातकोत्तर विशय में एमएससी(कम्प्यूटर साइंस) प्रथम सेमेस्टर हेतु 10, एमएससी(इनफर्मेषन टेक्नोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर हेतु 10, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) प्रथम सेमेस्टर हेतु 5 सीट निर्धारित हैं। डिप्लोमा विशय में पीजीडीसीए हेतु 30 और डीसीए हेतु 40 सीट निर्धारित हैं।


