अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखे पर प्रशासन का शिकंजा
दीवाली से पहले ही पटाखे बिक्री शुरू हो गई। प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोतवाली इलाके के व्यस्त दिल्ली गेट बाजार में दिल्ली वाली गली के पास, पक्की मोरी मोहल्ले में पटाखे बिक रहे हैं

गाजियाबाद। दीवाली से पहले ही पटाखे बिक्री शुरू हो गई। प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोतवाली इलाके के व्यस्त दिल्ली गेट बाजार में दिल्ली वाली गली के पास, पक्की मोरी मोहल्ले में पटाखे बिक रहे हैं। यह पटाखे अवैध रूप से बेचे जा रहे थे। एक के बाद एक दिल्ली गेट मार्केट में छापेमारी की गई, तो कई दुकानों पर पटाखे बिकते हुए पाए गए। इनकी संख्या काफी ज्यादा थी। सभी दुकानों को सील कर दिया गया और पटाखे जब्त कर लिए गए। यह पूरी कार्रवाई एडीएम सिटी की अगुवाई में यह रेड की गई।
बिना लाइसेंस के बेचे जा रहे थे पटाखे
आपको यहा बता दें कि दिल्ली गेट गाजियाबाद का काफी व्यस्त बाजार है और यहां पर अगर पटाखों की वजह से कोई हादसा हो जाता, तो बड़ी तबाही हो सकती थी। बिना लाइसेंस के अनाधिकृत तौर पर यहां पटाखे बेचे जा रहे थे, जिसकी सूचना एक आम नागरिक ने प्रशासन को दी थी। प्रशासन ने इस पर कार्यवाही की। अभी तक पटाखा बेचने का कोई भी लाइसेंस प्रशासन की तरफ से दिवाली को लेकर जारी नहीं हुआ है।
पुराना स्टॉक निकाल रहे दुकानदार
इंतजार हो रहा है कि कहीं पिछले साल की तरह सुप्रीम कोर्ट इस साल भी पटाखों को लेकर कोई फैसला न दे दे। क्योंकि पिछले साल प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर और दिल्ली में पटाखा बिक्री पर रोक लगाई थी। हालांकि उसके बावजूद पटाखे अवैध रूप से बेचे गए थे और इस बार पटाखा कारोबारी पिछले साल के बचे हुए स्टॉक को निकालने की कोशिश दिवाली से काफी पहले ही करने लगे हैं। लेकिन प्रशासन का दावा है कि ऐसे कारोबारियों नकेल कसने की तैयारी भी पूरी है।


